मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 सितंबर 2010

सीबीएसई की वर्चुअल लैब व्यवस्था

प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए सीबीएसई ने वास्तविक प्रयोगशाला से हटाकर व्यवहारिक प्रयोगशाला (वचरुअल लैब) बनाने का निर्णय लिया है। यह नियम बहुत ही जल्द सीबीएसई द्वारा लागू कर दिया जाएगा।

यह घोषणा सीबीएसई चेयरमेन द्वारा की गई है।

इस लैब के माध्यम से जहां विद्यार्थियों को जोखिम से तो बचाया ही जाएगा, वहीं कई तरह के कंसेप्ट भी बेहतर किए जा सकेंगे। इस योजना को लेकर शहर के सीबीएसई विद्यालयों में भी उत्साह है और वे बहुत ही जल्द इसके लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।

इसके हैं कई लाभ

इस लैब से अगर छात्र कहीं बाहर है तो वह वहां बैठकर भी अपने प्रयोगों की जानकारी ले सकता है एवं इसके लिए कार्य कर सकता है।

क्या है वर्चुअल लैब

यह वास्तविक लैब की तरह ही होगी, लेकिन इसमें सीधे रसायनों से संबंध न होकर ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी। इससे विद्यार्थियों को बिना भय के रसायनों की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वर्चुअल लैब के बनने से जहां विद्यार्थियों को कई तरीके के खतरे से तो बचाया जा सकेगा, वहीं इससे ग्लोबलाइजेशन और शिक्षा में तकनीकी विस्तार भी होगा(दैनिक भास्कर,ग्वालियर,14.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।