मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

डीयूःसेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षाओं से छात्रों का इनकार

ग्रेजुएशन में लागू सेमेस्टर सिस्टम के तहत नवम्बर में प्रस्तावित परीक्षाओं को छात्रों ने सिरे से नकार दिया है। डूसू की ओर से आयोजित एक दिवसीय जन-सुनवाई में विभिन्न कॉलेजों के छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्रों ने सीधे तौर पर सेमेस्टर परीक्षाओं को मौजूदा परिस्थितियों के अनुचित ठहराया।

डूसू जल्द ही छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आगे की रणनीति तय करेगा। डूसू अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार को डूसू के चारों पदाधिकारियों ने विभिन्न कॉलेजों के छात्रसंघ पदाधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया था। जिसमें किरोड़ीमल, विवेकानंद व श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ लॉ फैकल्टी साहित 7 कॉलेजों के छात्रसंघ अध्यक्ष पहुंचे और उन्होंने सिरे से नवम्बर की सेमेस्टर परीक्षाओं को नकार दिया।

डूसू उपाध्यक्ष प्रिया डबास ने बताया कि जल्द ही छात्र संगठनों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। डूसू सचिव नीतू डबास व संयुक्त सचिव अक्षय कुमार ने बताया कि इन परीक्षाओं को लेकर साझा रुख से विवि प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा।

यह तो साफ है कि नवम्बर में किसी तरह की परीक्षा के लिए छात्र तैयार नहीं है। इसलिए सेमेस्टर परीक्षाएं या तो आगे बढ़ेंगी या फिर रद्द होंगी और सालाना सिस्टम को इस साल लागू कराया जाएगा। छात्रसंघ की कवायद से परे शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल पूरी तरह से सफल रही।

शिक्षक संघ अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा व सचिव विनय कुमार सिंह का कहना है कि सेंट स्टीफंस जैसे इक्का-दुक्का अपवादों को छोड़ दें तो सभी कॉलेजों में हड़ताल का पहला दिन सफल रहा।


परीक्षाएं खत्म पर आईपीयू में जारी हैं दाखिले:दाखिला प्रक्रिया में देरी का अनोखा उदाहरण इन दिनों गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में देखने को मिल रहा है। विवि में सत्र 2010-11 के लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और दूसरे चरण की काउंसलिंग पूरी नहीं हो पाई है। विवि प्रशासन की मानें तो अब सिर्फ बीबीए कोर्स की काउंसलिंग हो रही है, जो इस सप्ताह के अंत तक खत्म कर दी जाएंगी।

बाद में दाखिला पाने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अलग से आंतरिक परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। आईपीयू प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया कि कभी आरक्षित सीटों की दाखिला प्रक्रिया तो कभी सीटें बढ़ने के चलते दाखिला प्रक्रिया सितंबर तक खिंच गई।

लेकिन, छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बीटेक सहित तमाम कोर्स की काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हो चुकी हैं। अब सिर्फ बीबीए कोर्स की काउंसलिंग चल रही है और यह भी २८ सितंबर तक निपटा ली जाएगी। जिन छात्रों का दाखिला सितंबर में हुआ है, उनके लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं अलग से आयोजित की जाएंगी और उसका कार्यक्रम जल्द घोषित कर दिया जाएगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।