महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर के परीक्षा फार्म अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से भरे जा सकेंगे। इस बार खास बात यह होगी कि फार्म ऑनलाइन भी भर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष पूरक परीक्षा के फार्म भी ऑनलाइन ही भरवाए हैं। इससे परीक्षार्थियों को फार्म जमा कराने के लिए न तो लंबी कतारों में लगना पड़ा और न ही इधर-उधर चक्कर काटने पड़े।
कुलपति डॉ. जी. आर. जाखड़ ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो को मुख्य परीक्षा के फार्म ऑनलाइन भराने की व्यवस्था से अवगत कराते हुए इस पर प्रभावी ढंग से अमल करने की बात कही है। कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रो. कान्ति कुमार कोचर ने बताया कि इस बार करीब डेढ़ लाख से पौने दो लाख परीक्षा फार्म भरे जाने की संभावना है।
परीक्षार्थियों के लिए वेबसाइट पर ही फार्म उपलब्ध करा दिया जाएगा। वे कम्प्यूटर के माध्यम से फार्म डाउनलोड कर उसे ऑनलाइन ही जमा करा सकेंगे। परीक्षा शुल्क उन्हें पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराना होगा। जिन क्षेत्रों में बैंक की शाखा नहीं है वे अपने निकटवर्ती इलाके की शाखा में शुल्क राशि जमा करा सकेंगे। इसी तरह एनरोलमेंट फार्म भी वे ऑनलाइन भर सकेंगे।
प्राचार्यो से कहा गया है कि वे महाविद्यालय में ही ऑनलाइन फार्म जमा कराने के लिए समुचित व्यवस्था करें ताकि परीक्षार्थियों को निजी केन्द्रों पर नहीं जाना पड़ेगा। छात्र संख्या के लिहाज से बड़े महाविद्यालयों में शुल्क जमा कराने के लिए पीएनबी के स्टाफ को वहां बुलाया जा सकता है। वे कॉलेज स्टाफ के सहयोग से शुल्क जमा कर परीक्षार्थियों को चालान की कॉपी देंगे(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,20.0.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।