मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

शास्त्री,प्रबंधन,जनसंचार, टूल डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कई पाठ्यक्रमों में दाखिला

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान

कोर्स : 1. प्राक्-शास्त्री प्रोग्राम (प्री- डिग्री प्रोग्राम/+2 व्याकरण/ साहित्य/ फलित ज्योतिष)-दो वर्षीय, 2. प्राक्-शास्त्री ब्रिज-छह माह, 3. शास्त्री (व्याकरण/साहित्य/ फलित ज्योतिष)-तीन वर्षीय, 4. शास्त्री प्रोग्राम के लिए ब्रिज कोर्स-एक वर्षीय, 5. आचार्य (एमए व्याकरण/साहित्य)-दो वर्षीय। ये सभी कोर्स मुक्त स्वाध्यायपीठम, जो दूरस्थ शिक्षा काउंसिल से मान्यताप्राप्त है, के माध्यम से करवाए जाएंगे।

योग्यता : 1. प्राक्- शास्त्री प्रोग्राम के लिए संस्कृत के साथ 10वीं पास या समकक्ष, 2. प्राक् शास्त्री ब्रिज कोर्स के लिए 10वीं परीक्षा पास या समकक्ष बिना संस्कृत के और प्राक् शास्त्री प्रोग्राम में प्रवेश के इच्छुक हों। 3. शास्त्री के लिए प्राक् शास्त्री/उत्तर मध्यम या +2/इंटरमीडिएट संस्कृत के साथ या समकक्ष परीक्षा पास। 4. शास्त्री प्रोग्राम के ब्रिज कोर्स के लिए 12वीं पास या समकक्ष बिना संस्कृत। 5. आचार्य (एमए) के लिए तीन वर्षीय डिग्री कोर्स पास या समकक्ष परीक्षा बिना संस्कृत के पास।

आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र तथा विवरणिका मुक्त स्वाध्यायपीठम या स्वाध्याय केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से 500 रुपए का डीडी का भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं (एससी, एसटी, पीएच के लिए 250 रुपए)। डाक से मंगवाने के लिए 550 रुपए का डीडी भेजना होगा (एससी, एसटी और पीएच के लिए 300 रुपए), जो डायरेक्टर मुक्त स्वाध्यायपीठम के नाम तथा नई दिल्ली में देय होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप संस्थान की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरा हुआ फॉर्म संस्थान के किसी भी सेंटर पर जमा करवा सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 सितंबर 2010
पता : 56-57, इंडस्ट्रियल एरिया, जनकपुरी, नई दिल्ली-110058
वेबसाइट : www.sanskrit.nic.in

इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च

कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (दो वर्षीय पूर्ण कालिक प्रोग्राम)।
योग्यता : 10+2+3 पद्धति से किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एससी, एसटी के लिए 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के लिए आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों को कॉमन एडमिशन टैस्ट (कैट) में बैठना होगा।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र के साथ 1000 रुपए का डीडी भेजना होगा, जो डायरेक्टर आईएमडीआर के नाम तथा पुणे में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र आईएमडीआर कार्यालय से सीधे प्राप्त कर सकते हैं या संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म ऑनलाइन भी भेज सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2010
पता : आईएमडीआर, डीई सोसाइटी कैम्पस, डेक्कन जिमखाना, पुणे-411004
वेबसाइट : www.imdr.edu

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

कोर्स : कैमिस्ट्री, बायो-साइंस (जूलॉजी), साइकोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, ज्योग्राफी, संस्कृत, कॉमर्स, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी के पीएचडी प्रोग्राम।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र 100 रुपए का भुगतान करके इंचाजर्, इंक्वायरी, एचपी यूनिवर्सिटी, शिमला के काउंटर से प्राप्त किए जा सकते हैं। फॉर्म के साथ प्रवेश परीक्षा फीस भी संलग्न करनी होगी, जिसकी विस्तृत जानकारी प्रॉस्पेक्टस में दी गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 सितंबर 2010
पता : चेयरपर्सन/डायरेक्टर, टीचिंग डिपार्टमेंट्स, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश।
वेबसाइट : http://hpuniv.nic.in

एनएएम इंस्टीटय़ूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

कोर्स : 1. बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)-तीन वर्षीय, 2. मास्टर इन मास कम्युनिकेशन (एमएमसी)-दो वर्षीय, 3. बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड टूरिज्म (बीएससी एचएमसीटीटी)-तीन वर्षीय, 4. बीसीए-तीन वर्षीय, 5. एमबीए-दो वर्षीय (एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त), 6. एमबीए -होटल मैनेजमेंट-दो वर्षीय, 7. बीएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी (बीएससी एफटी)-तीन वर्षीय, 8. एमसीए-तीन वर्षीय।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या 300 रुपए का भुगतान डीडी के माध्यम से करके संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2010
पता : 49, सावित्री नगर, मालवीय नगर, नई दिल्ली-17
वेबसाइट : www.namedu.net

दिल्ली इंस्टीटय़ूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग

कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन टूल डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग। कोर्स एचआरडी मंत्रलय से मान्यताप्राप्त है और एमटेक इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के समकक्ष है।
योग्यता : मैकेनिकल या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या समकक्ष। न्यूनतम 60 प्रतिशत एग्रीगेट अंक होने चाहिए। इंडस्ट्रियल स्पॉन्सर्ड उम्मीदवार को क्वालिफाइंग एग्जाम में पास होना होगा। आयु एक सितंबर को अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। स्पॉन्सर्ड उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र तथा प्रॉस्पेक्टस संस्थान से 500 रुपए का भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। एससी, एसटी को 125 रुपए का भुगतान करना होगा। आप डीआईटीई, दिल्ली के नाम डीडी भेज कर भी फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 सितंबर 2010
पता : वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली-110052

(हिंदुस्तान,दिल्ली,7.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।