मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 सितंबर 2010

झारखंडःछात्र संगठनों तक पहुंच रहा है नक्सलियों का पैसा

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा वसूली गयी लेवी राशि का एक हिस्सा छात्र संगठनों तक भी पहुंच रहा है. अड़की के सरजमडीह से गत 14 सितंबर को बरामद नक्सली दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है.

इसके मुताबिक बुंडू-तमाड़ इलाके में 26 नवंबर 2007 से 26 नवंबर 2008 के बीच 14 लाख रुपये लेवी के रूप में वसूले गये थे. 12.37 लाख रुपये खर्च किये गये.

कॉमरेड किशोर व पवन के पास लेवी की राशि रखी गयी थी. इसमें से 1.40 लाख रुपये छात्र संगठनों को दिये गये. इससे लगता है कि नक्सलियों द्वारा अपने काम के लिए छात्र संगठनों का भी इस्तेमाल किया जाता है.

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने नौवीं कांग्रेस में छात्र संगठनों को अपने संगठन से जोड़ने की योजना बनायी थी. मिले दस्तावेज के मुताबिक संगठन द्वारा जेल में बंद साथियों को जेल में सुविधा मुहैया कराने व उनका मुकदमा लड़नेवाले वकीलों पर हुए खर्च दिखाया गया है. एक साल में वकीलों पर एक लाख रुपये खर्च किये गये.

50 हजार रांची के अधिवक्ता को और इतनी ही राशि खूंटी के अधिवक्ता को दी गयी. आम लोगों की मदद व एवेन संगठन के प्रशिक्षण पर भी खर्च दिखाया गया है. संगठन के सदस्यों टोप्पो और चट्टान की शादी में 51,881 रुपये खर्च किये गये. वहीं अपने हार्डकोर नक्सलियों को घर बनाने व कपड़ा खरीदने के लिए भी नकदी देने की बात कही गयी है(प्रभात खबर,रांची,16.9.2010).

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।