मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दौरे पर आई राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के सदस्यों से लंबी चर्चा की। नैक की टीम ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के काम-काज में प्रशासनिक सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित ई-प्रशासन (ई-गवर्नेन्स) प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न केवल अपने विश्वविद्यालयों को बल्कि समस्त कॉलेजों को भी ऑनलाइन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसग़ढ सरकार के पास स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) परियोजना के रूप में देश का सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर नेटवर्क है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके पांडेय भी इस दौरान मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के दिग्विजय शासकीय महाविद्यालय सहित कुरूद और कवर्धा के शासकीय कॉलेजों में ई-क्लास रूम शुरू हो चुके हैं। इनमें आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ प्राध्यापकों का मार्गदर्शन भी छात्र-छात्राओं को मिल रहा है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को नवीन विषयों के पाठ्यक्रम शुरू करने और अधोसंरचना विकास के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से और भी अधिक मदद की जरूरत है।
परिषद के सदस्यों का कहना था कि स्कूल स्तर पर भौतिक , रसायन , जीवविज्ञान आदि विज्ञान संकाय के विषयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ेगी, तो आगे महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में भी उनकी संख्या में वृद्धि होगी(दैनिक भास्कर,रायपुर,22.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।