मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

रायसेन और ग्वालियर में खुलेंगे निजी विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में, प्रदेश में दो नए विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई। इनमें से एक रायसेन में आईसेक्ट और दूसरा ग्वालियर में एमईटी विश्वविद्यालय खोला जाएगा। मंत्रिपरिषद ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्कॉलरशिप योजना को मंजूरी दे दी। इसमें हर साल 12वीं कक्षा में 80 या अधिक प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके तहत विज्ञान के 2500, कला और कॉमर्स के 1000-1000 और कृषि के 500 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इन्हें सरकार द्वारा तय शिक्षण शुल्क के बराबर छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति के लिए परिवार की आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इसमें जाति का कोई बंधन नहीं होगा।

जिन छात्रों को अन्य छात्रवृत्तियां मिलती हैं उनकी राशि घटाकर यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। योजना सरकारी कॉलेजों के अलावा अशासकीय कॉलेजों में चल रहे उच्च, तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफाइड पाठ्यक्रमों में भी लागू होगी।

इसके अलावा,वाणिज्यिक कर विभाग में 49 पद और रीवा मेडिक कॉलेज में पदों के सृजन का फैसला भी लिया गया(दैनिक भास्कर,भोपाल,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।