‘ई-गवर्नेंस’ की ओर कदम बढ़ाते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने का फैसला किया है ।
साल 2010 के दौरान यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षाओं के लिए जो अधिसूचनाएं जारी की गयीं उनमें पहले ही ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी थी ।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग जिन प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करती है उनमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने का फैसला किया गया है ।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाने से उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि तक किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं । इससे छात्रों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी(पीटीआई,22.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।