मंगलवार को ज्ञान भारती विद्यापीठ में तोड़फोड़ की घटना के बाद बुधवार से ज्ञान भारती के सभी विद्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. इस आशय के नोटिस सभी विद्यालयों के नोटिस बोर्डो पर लगा दिये गये हैं.
बुधवार की सुबह जब स्कूल के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे, तो स्कूल का गेट बंद पाया और गेट के अंदर नोटिस बोर्ड पर स्कूल के अनिश्चितकाल के लिए बंद होने का नोटिस देख काफी निराशा हुए. नोटिस में लिखा है जब तक स्कूल की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक स्कूल बंद रहेगा.
स्कूल के प्रधानाध्यापक एसके सिंह ने बताया कि नोटिस मंगलवार को अपरा: दो बजे हंगामे की घटना के बाद ही लगा दिया गया. श्री सिंह ने बताया कि स्कूल में शुल्क वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार की शाम पांच बजे अभिभावकों की बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर यह बैठक भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन स्कूल की परिस्थिति पर नजर रखे हुए है. स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया जायेगा. यह पूछे जाने पर क्या स्कूल में तोड़फोड़ की घटना के खिलाफ प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है(प्रभात खबर,कोलकाता,16.9.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।