मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

छत्तीसगढ़ःरिपोर्ट तैयार, सभी छात्रों के फेल होने का होगा खुलासा

बिलासपुर के डीपी कालेज के एक ही कक्षा के सारे छात्रों के फेल होने की रिपोर्ट तैयार हो गई है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। कुछ समय पूर्व डीपी विप्र कालेज में एमए पूर्व अंग्रेजी के नतीजे गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने घोषित किए थे। नतीजे में सारे छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए थे।


परिणाम की जानकारी मिलते ही छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्रों ने इसका विरोध किया और आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इधर नतीजे से असंतुष्ट कालेज के प्राचार्य पीके तिवारी ने भी परीक्षक पर जानबूझकर छात्रों को फेल करने का आरोप लगाते हुए फिर से कापियों की जांच के लिए यूनिवर्सिटी को पत्र लिखा था।


बताया जाता है कि सारी कापियों को फिर से जांचा गया इसके अलावा अन्य विषय की कापियां फिर से जांची गई है। यही वजह है कि मामले की जांच में काफी वक्त लग गया। मामले की रिपोर्ट तैयार हो गई है जिसके खुलासे के बाद सभी छात्रों के फेल होने के सही कारणों का पता चल जाएगा(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।