मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 सितंबर 2010

दिल्लीःएनआरआई कोटे से इंजीनियरिंग नामांकन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सीबीआई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एनआरआई कोटे में इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में सीबीआई ने गिरोह के सरगना डॉ. निशिकांत के साथ नामांकन कराने वाले 11 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई निशिकांत से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने जिन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, वे सभी चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में एनआरआई कोटे पर नामांकन करा चुके हैं। इनमें कोई भी छात्र एनआरआई नहीं है और निशिकांत ने इनके फर्जी दस्तावेज बनवाकर इनका नामांकन कराया था। इसके एवज उसने हर छात्र 10 से 15 लाख रुपये लिए थे। सीबीआई ने निशिकांत के हिसार स्थित घर पर छापा मारकर मामले से संबंधित अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। छात्रों द्वारा कॉलेज में जमा कराए गए दस्तावेजों को भी सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। केंद्र सरकार ने तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनआरआई छात्रों के लिए सीट आरक्षित कर रखी है(दैनिक जागरण,दिल्ली,10.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।