डेंटल कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने राजधानी में कल दिल्ली में डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया के सामने प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि डीसीआई उनके कॅरियर के साथ खिलवाड़ न करे। जिस कॉलेज में वे पढ़ाई कर रहे हैं उसे कोर्स पूरा होने तक जारी रखा जाए।
आईटीओ स्थित डीसीआइ कार्यालय के सामने लोनी रोड स्थित कृष्णा डेंटल के छात्र सुबह से धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए। छात्रों का कहना था कि कौंसिल ने उस संस्थान की मान्यता रद्द कर दी है जिसमें वे अध्ययनरत हैं। अगर संस्थान कौंसिल के मानदंडों पर खरा नहीं उतरा तो उसे पहले मान्यता क्यों दी। अब जबकि मान्यता प्राप्त होने के कारण छात्र दाखिला पा चुके हैं अचानक इसे रद्द क्यों कर रहा है। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। एक छात्रा ने बताया कि मान्यता मिलने के कारण ही माता पिता ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इस कॉलेज में दाखिला दिलवाया था। अब पता चला है कि इसकी मान्यता रद्द कर दी गई है। इसे करीब पांच सौ छात्र मानसिक तनाव है।
छात्रों ने उग्र तेवर दिखाने और विरोध प्रदर्शन के बाद कौंसिल के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि जो छात्र अध्ययनरत हैं वे फिलहाल कोर्स पूरा कर सकते हैं। लेकिन कॉलेज भविष्य में कोई नया बैच नहीं शुरू करेगा। इस आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए। इससे पहले मंगलवार को भी छात्रों ने अपने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था(नई दुनिया,दिल्ली,23.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।