मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 सितंबर 2010

डीयू एफएम पर बजेगी बेहतर भविष्य की धुन

पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत डीयू इस बार खास तैयारी के साथ छात्रों के बीच पहुंच रहा है। विवि के कैम्पस प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) ने प्लेसमेंट ड्राइव को छात्रों के बीच पहुंचाने के लिए न सिर्फ बुकमार्क व पोस्टर तैयार किए हैं, बल्कि डीयू एफएम पर भी लगातार इसकी सूचना प्रसारित होगी।

डीन छात्र कल्याण प्रो. एसके विज का कहना है कि उनकी कोशिश 15 अक्टूबर तक चलने वाले पंजीकरण अभियान के तहत बीते साल के साढ़े सात हजार पंजीकृत छात्रों के आंकड़ों को इस बार दस हजार तक पहुंचना है।

विज ने बताया कि सीपीसी के तहत इस बार प्रचार के नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें डीयू कम्युनिटी रेडियो पर प्रचार अहम है। अगले सप्ताह से सुबह-शाम 8 घंटे के प्रसारण के दौरान समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का प्रचार किया जाएगा।

कॉलेजों व विभागों में पोस्टर व बुकमार्क भी भेजे जा रहे हैं , ताकि छात्र कैम्पस प्लेसमेंट के प्रति न सिर्फ आकर्षित हों, बल्कि बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लें। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं व विभागों में पोस्ट ग्रेजुएशन में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा सकते हैं।

डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि पंजीकरण के लिए उन्हे सीपीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन भरा फॉर्म सौ रुपये के शुल्क के साथ कॉलेज व विभाग में जमा कराना होगा। इस बार अब तक 20 से ज्यादा कम्पनियां रुचि जता चुकी हैं।

इस बार नौकरी का आंकड़ा बीते साल के 746 से आगे जाने की उम्मीद है। बीते साल का अधिकतम पैकेज 8 लाख रुपए सालाना था और न्यूनतम पैकेज 1 लाख 60 हजार था। नवम्बर के अंत में पहला प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,12.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।