नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। निजी कंपनियां आईटीआई के द्वार पर दो हजार नौकरियां लेकर आ रही हैं।
डिपार्टमेंट आफ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग चंडीगढ़ यहां दो दिवसीय जॉब फेयर लगाने जा रहा है। इसमें करीब 2000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। एनएच-3 स्थित आईटीआई में 6 से 7 सितंबर तक यह फेयर लगेगा। इसमें पूरे देश से कोई भी उम्मीदवार शामिल हो सकता है।
सैलरी पैकेज मिलेगा बेहतर
विभाग के अनुसार फेयर में पिछले साल के मुकाबले इस बार लक्ष्य से अधिक छात्रों को जॉब देने की कोशिश होगी। इन्हें अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाएगा। आईटीआई में तीसरी बार जॉब फेयर लग रहा है। इसमें करीब २क्क् कंपनियां आ रही हैं।
आईटीआई के प्रिंसिपल अजीत सिंह के अनुसार प्लेसमेंट में स्थानीय कंपनियों के अलावा बाहरी कंपनियों को भी न्यौता दिया गया है। इसके बाद गुड़गांव में जॉब फेयर 16 और 17 सितंबर को लगेगा। फेयर में आने वाली सभी कंपनियों और छात्रों का रिकार्ड रखा जाएगा। प्रत्येक छात्र को एक आईडी कार्ड इश्यू किया जाएगा। इस पर छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। इस तरह हर छात्र के प्लेसमेंट का पूरा रिकार्ड विभाग के पास होगा।
कई कंपनियां होंगी शामिल
जॉब फेयर में मारुति, व्हर्लपूल, सुजुकी, जेसीबी, जीबीएम सहित करीब दो सौ बड़ी कंपनियां आ रही हैं। पिछले साल 50 कंपनियों ने करीब 1348 छात्रों को नौकरी के लिए चुना था। कंपनियों को इस बार अपना सैलरी स्ट्रक्चर छात्रों के सामने पहले रखना होगा। इसका रिकार्ड संस्थान के पास भी होगा।
प्रिंसिपल के अनुसार कंपनियों पर यह दबाव बनाया जा सकेगा कि वह प्लेसमेंट के दौरान तय किए गए सैलरी स्ट्रक्चर को ही छात्र को दें। कंपनियां प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को ज्यादा सैलरी पैकेज बताकर नियुक्त तो कर लेती हैं, मगर बाद में उन्हें उतनी सैलरी नहीं मिलती है।
फेयर की चल रही हैं तैयारियां
आईटीआई परिसर में जॉब फेयर के लिए तैयारियां चल रही हैं। फेयर के लिए 15 काउंटर बनाए जाएंगे। विभाग से जुड़े 20 सदस्यों को प्रत्येक काउंटर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जॉब फेयर कोआर्डिनेटर बृजेश मंगला के अनुसार विभाग से दिशा निर्देश अनुसार तैयारियां की जा रही हैं। बाहर से आने वाले छात्रों के लिए आईटीआई परिसर में ही रहने आदि की व्यवस्था की जा रही है(दैनिक भास्कर,फरीदाबाद,5.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।