हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को भी नए वेतन के आधार पर वेतन मिलेगा। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रिवाइज्ड पे स्केल के अनुसार वेतन का नकद भुगतान एक जून 2010 से होगा जबकि एक जनवरी 2006 से 30 मई 2010 की देय राशि का भुगतान एरियर के रूप में किया जाएगा।
प्रधान शिक्षा सचिव श्रीकांत बाल्दी ने पुष्टि की है। यह एरियर सरकार की ओर से निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। यदि कॉलेजों के शिक्षकों को किसी भी तरह अंतरिम राहत का भुगतान किया गया है तो इसकी एडजस्टमेंट नए वेतनमान मे की जाएगी।
सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को अभी तक नए वेतनमानों का लाभ नहीं मिला था। वर्तमान डीएवी कॉलेज कांगड़ा, डीएवी कोटखाई, एमएसएलएम सुदंरनगर और सेंट बीड्ज कॉलेज को सरकार की ओर से सहायता दी जा रही है।
इन सभी कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की संख्या लगभग 170 है। राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष आरके कायस्था ने नया पे स्केल दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वेतनमान में रह गई कुछ विसंगतियों को दूर करने के लिए जल्द उचित कदम उठाए जाएं(दैनिक भास्कर,शिमला,15.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।