परीक्षाफल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बारासात राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतरगत चलने वाले विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने विश्वविद्यालय के उपाचार्य के दफ्तर में तोड़फोड़ की.
उपाचार्य अशोक रंजन ठाकुर की मौजूदगी में फैक्स मशीन , टेलीफोन और फर्नीचर तोड़े गये. प्रदर्शन में मोतीझील कॉमर्स , आर्ट्स और साइंस कॉलेज के छात्र और बेलघरिया वनहुगली के बीकेसी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने कॉपी जांचते समय भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया.
उनका कहना था कि इसी गड़बड़ी के कारण परीक्षा फल काफी खराब हुआ. उन्होंने कहा कि सीयू की परीक्षाएं उनसे बहुत पहले हुईं, इसके बावजूद उनका परीक्षाफल अभी तक नहीं आया है. लेकिन बारासात राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने एक तो परीक्षा लेने में हड़बड़ी की और उसके बाद रिजल्ट घोषित करने में भी जल्दबाजी कर दी.
इस वजह से परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिका ठीक से नहीं जांची गयी और छात्रों का रिजल्ट खराब हो गया. बाद में विशाल पुलिस वाहिनी और रैफ के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और लाठी चार्ज कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस के लाठी चार्ज में कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना है(प्रभात खबर,कोलकाता,17.9.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।