बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा 5 दिसंबर को आयोजित होनेवाली परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 5 सितंबर थी। यह जानकारी झारखंड बार काउंसिल के सचिव विकास नारायण ने दी। सत्र 2009-10 में उत्तीर्ण छात्र लाइसेंस प्राप्त करने के बाद बार काउंसिल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही वकालत पेशे में शामिल हो सकते हैं।
लाइसेंस वितरण 24 को :
झारखंड बार काउंसिल द्वारा 24 सितंबर को काउंसिल परिसर में साढ़े चार बजे नए अधिवक्ताओं को लाइसेंस दिया जाएगा(दैनिक जागरण,रांची,17.9.2010)।
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंअंक-9 स्वरोदय विज्ञान, आचार्य परशुराम राय, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!