मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 सितंबर 2010

अंतर्मुखी हैं तो....

अंतर्मुखी या फिर ऐसे लोग जो बड़े समूह में खुद को सहज महसूस नहीं करते, अक्सर अच्छा नेटवर्क विकसित करने से रह जाते हैं। करियर निर्माण में अच्छी नेटवर्किग बेहद उपयोगी है। खासतौर पर ऐसे समय में जब कंपनियां मैसेज बोर्ड और कर्मचारियों के रेफरेंस सरीखे इंटरनल रिकूट्रिंग सोर्स वाले तरीके अपना रही हैं। जानें कुछ ऐसे उपाय जो कि नेटवर्किग को प्रभावी बना सकते हैं-
व्यक्तिगत तौर पर मिलें: हो सकता है कि आप बड़े समूह में लोगों से बात करने में असहजता महसूस करते हों, जहां तक संभव हो लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलें। इसमें आपको तुलनात्मक रूप से अधिक समय लगेगा, पर आप सफल कनेक्शन और प्रभावी संचार के रूप में बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे।
दूसरों को खुद से जोड़ें: कुछ लोग आसानी से दूसरों के साथ संपर्क बना लेते हैं। वे जानते हैं कि प्रोफेशनल लाइफ में किसी को किसी की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए वे नेटवर्क बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप कहीं जा रहे हैं और आपको लोगों से जुड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो दूसरे लोग जो आपसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें सहयोग दें। इस तरह आपसी समझौते के आधार पर आप रिलेशन बना सकेंगे।
बातचीत का अभ्यास: छोटी बातें करने की कला सीखें, जिसके तहत सामान्य मौसम, सेहत और समाचार संबंधी छोटी-छोटी बातचीत शामिल हैं। इस तरह की बातें आपको आसानी से दूसरे लोगों से जुड़ने और उनके विचारों को समझने का अवसर प्रदान करेंगी। बातचीत का नियमित अभ्यास आपको लोगों के साथ सहज होने में मदद करेगा।
ऑनलाइन नेटवर्किग: अंतर्मुखी लोगों के लिए ऑनलाइन नेटवर्किग एक उपयोगी टूल है। आप को इसमें लोगों से सीधे मिलना भी नहीं होगा और आप आसानी से लोगों से चीजों पर विचार-विमर्श कर सकेंगे। इस तरह आप सुविधाजनक जोन में रहते हुए भी लोगों से विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
एक अन्य उपाय भी कारगर होगा। ऐसा न करें कि जब जरूरत हो तभी आप दूसरे लोगों से संपर्क करने की कोशिश करें, पर नियमित संपर्क में रहते हुए अन्य लोगों को भी अपना सहयोग प्रदान करें(हिंदुस्तान,दिल्ली,8.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।