मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 सितंबर 2010

उद्योगों की समस्याएं सुलझाएगा पोर्टल

अगर आपको अपने उद्योग से कोई समस्या है तो फैक्ट्री मालिक इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर लॉगऑन करें। वेबसाइट पर ब्यौरा दर्ज कराते ही आईआईटी या आईआईएम के छात्रों का समूह वहां पहुंचकर समस्या सुलझाने की कोशिश करेगा। इससे उद्यमियों की समस्याओं का बेहतर समाधान होगा जबकि छात्रों को फैक्ट्री के बारे में अनुभव हो जाएगा। उम्मीद है कि 7 अक्टूबर को लखनऊ में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इस वेबसाइट का उद्घाटन करेंगे। आईआईए ने आईआईटी कानपुर के छात्रों के समूह प्रमोशन ऑफ वर्क एक्सपीरियंस एंड रिसर्च (पॉवर) और आईआईएम लखनऊ के छात्रों के साथ समझौता किया है। छात्र उद्योगों में लागत कम कर बेहतर उत्पाद तैयार करने व मशीनरी से संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उस पर काम करेंगे। छात्रों के पास कुछ फैक्टि्रयों से आवेदन भी आए हैं, लेकिन आगे इस व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा रहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तरुण कुमार खेत्रपाल ने बताया कि इसके लिए छात्र कुछ शुल्क लेंगे(दैनिक जागरण,कानपुर,19.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।