मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 सितंबर 2010

हिमाचल में एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी

हिमाचल प्रदेश की छात्राओं को अब नर्सिग में पीजी डिग्री की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अगले साल से हिमाचल में ही एमएससी नर्सिग में दाखिला शुरू हो जाएगा। सरकार ने मेडिकल एजूकेशन को बढ़ावा देने के तहत बीएससी नर्सिग के बाद अगले साल से एमएससी में एडमिशन शुरू करने की योजना बनाई है।

2009-10 में प्रदेश बीएससी नर्सिग के लिए 14 संस्थानों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए हैं। नर्सिग काउंसिल ऑफ इंडिया ने निरीक्षण के बाद इनमें से छह संस्थानों को कोर्स चलाने की अनुमति दी है। इन संस्थानों में 250 छात्राओं को एडमिशन मिल रहा है। दो अन्य संस्थानों को अनुमति मिलने वाली है। अब इसके अगले चरण में सरकार ने प्रदेश में नर्सिग की एमएससी डिग्री की पढ़ाई शुरू करने की योजना बनाई है।

प्रदेश में नर्सो और नर्सिग टीचिंग स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा सरकार अगले साल से ही आईजीएमसी शिमला में सुपर स्पेशियलिटी नर्सिग कोर्स भी शुरू करने जा रही है। इसमें करीब 20 सीटें होने की संभावना है।

मेडिकल एजूकेशन की दृष्टि से पिछले दो साल क्रांति लेकर आए हैं। इस दौरान प्रदेश में 9 नर्सिग कॉलेज व 19 जीएनएम संस्थान खोले हैं। अगले वर्ष प्रदेश में एमएससी नर्सिग शुरू की जाएगी।
डॉ. राजीव बिंदल, स्वास्थ्य मंत्री(पवन ठाकुर,दैनिक भास्कर,सोलन,14.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।