राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र इन कक्षाओं में आगामी 10 सितम्बर तक आनलाइन नामांकन करा सकेंगे। यह जानकारी संस्थान के बिहार और झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक डा. टीएन गिरि ने बुधवार को देते हुए बताया कि संस्थान के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पहले नामांकन की तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित थी। मगर छात्रों की बढ़ी संख्या को देखते हुए नामांकन तिथि बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि यदि नामांकन प्रक्रिया में छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर संस्थान ने तीन नोडल केन्द्र खोला है। इनमें पटना (ललित भवन), दरभंगा के क्षेत्रीय उपकेन्द्र खानचौक और रांची के रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी शामिल हैं। एनआईओएस की दूसरी सार्वजनिक परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं(दैनिक जागरण,पटना,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।