केंद्र सरकार ने आज राष्ट्रीय दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न व्यवसायों के लिए करीब 50 करोड़ दक्ष कामगार तैयार करना है। यह कार्यक्रम देश के विख्यात इंजीनियर एवं राजनेता विश्वेश्वरैया की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है।
सभी के लिए राष्ट्रीय दक्षता प्रशिक्षण सुविधा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहल पर शुरू हुई है। कार्यक्रम के तहत 2020 तक 50 करोड़ लोगों में दक्षता लाने के मकसद के लिए 60 हजार करोड़ रूपये की बड़ी राशि आवंटित की गयी है।
केन्द्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने विश्वेश्वरैया के जन्मस्थल मुदेननाहाली पर इस कार्यक्रम को शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत प्रशिक्षण केन्द्र होंगे जिनमें मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मास्टर प्रशिक्षक युवाओं को प्रशिक्षण देंगे ताकि वे स्वरोजगार कर सकें(पीटीआई,15.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।