मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

रेलवे एप्रेंटिस,बीफार्मा,डीफार्मा,फाइन आर्ट्स,डांस,म्यूजिक,पेंटिंग एप्रीसिएशन और होटल मैनेजमेंट में यहां ले सकते हैं दाखिला

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी)

कोर्स : भारतीय रेलवे के मैकेनिकल विभाग के लिए स्पेशल क्लास रेलवे एपेरेन्टिस एग्जामिनेशन 2010

योग्यता : भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से प्रथम या द्वितीय श्रेणी में इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। गणित और कम से कम भौतिकी और रसायनशास्त्र में से एक विषय पढ़ा होना चाहिए। आयु एक अगस्त 2010 को 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान।

आवेदन कैसे करें : कॉमन एप्लीकशेन फॉर्म कमिशन द्वारा सूचीबद्ध हैड पोस्ट ऑफिसिज/पोस्ट ऑफिसिज से 20 रुपए का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप के माध्यम से 50 रुपए का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए एसबीआई की किसी भी ब्रांच में नगद जमा करवाने होंगे या एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। सभी महिला उम्मीदवारों तथा एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप्ट उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट उपलब्ध है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे तथा ऑफलाइन आवेदन 27 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
पता : कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन्स, यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069
वेबसाइट : www.upsconline.nic.in, www.upsc.gov.in

एपीआईसी इंस्टीटय़ूट ऑफ हैल्थकेयर स्टडीज

कोर्स : 1. प्राफेशनल डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट-एक वर्ष, 2. डिप्लोमा इन फार्मा सेल्स एंड मार्केटिंग-तीन माह।
योग्यता : बीएससी/ बीफार्मा/ डीफार्मा।

आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म डीडी के माध्यम से 200 रुपए का भुगतान करके संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी संस्थान के नाम तथा नई दिल्ली में देय होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप संस्थान की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2010
पता : डी-62, प्रथम तल, साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली-110049
वेबसाइट : www.apicworld.com

टेक्निया इंस्टीटय़ूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन

कोर्स : 1. बीएफए (बैचलर इन फाइन आर्ट्स)-चार वर्ष, 2. एमएफए (मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स)- दो वर्ष, 3. बैचलर इन डान्स/बैचलर इन म्यूजिक-तीन वर्ष, 4. एडवान्स डिप्लोमा इन आर्ट्स एंड डिजाइन मैनेजमेंट-दो वर्ष, 5. डिप्लोमा इन कमर्शियल आर्ट/एप्लाइड आर्ट्स-एक वर्ष, 6. डिप्लोमा इन आर्ट एप्रिसिएशन (पेंटिंग)-एक वर्ष। संस्थान की विज्ञप्ति के अनुसार कोर्स इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरगढ़, छत्तीसगढ़ (यूजीसी से मान्यताप्राप्त) से संबद्ध है।

योग्यता : कोर्स एक, तीन, चार, पांच और छह के लिए किसी भी बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है, कोर्स दो के लिए बीएफए पास होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र और प्रॉस्पेक्टस 500 रुपए नगद भुगतान करके संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2010
पता : एफ-19/14, सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली-110085
वेबसाइट : www.tidmfa.org

लक्ष्य भारती इंस्टीटय़ूट ऑफ इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट

कोर्स : 1. एमएससी इन होटल मैनेजमेंट-दो वर्ष, 2. बीएससी इन होटल मैनेजमेंट-तीन वर्ष।

योग्यता : कोर्स एक के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन तथा कोर्स दो के लिए किसी भी स्ट्रीम में 10+2 पास होना जरूरी है।

आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र 400 रुपए नगद भुगतान करके संस्थान से प्राप्त किए जा सकते हैं या कूरियर से मंगवाने के लिए 450 रुपए का भुगतान करना होगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2010
पता : बी 98, पुष्पांजलि एन्क्लेव, पीतमपुरा, दिल्ली-34
वेबसाइट : www.lbiihm.com
(हिंदुस्तान,दिल्ली,1.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।