मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 सितंबर 2010

राजस्थानःनवम्बर में खुलेंगे विद्यार्थी सेवा केंद्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी सेवा केंद्र नवम्बर में शुरू होंगे। बोर्ड प्रशासन सभी संभाग मुख्यालयों पर विद्यार्थी सेवा केंद्र खोलेगा ताकि विद्यार्थियों को फायदा मिले।

विद्यार्थियों को अंकतालिका, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज लेने के लिए परेशानियों को देखते हुए बोर्ड विद्यार्थी सेवा केंद्र खोलने का इच्छुक है। इस बारे में 10 जून को आयोजित बोर्ड की बैठक में फैसला हो चुका है।

पहला डाटा फीडिंग
यूं तो प्रशासन को अगस्त से विद्यार्थी सेवा केंद्र शुरू करने थे। लेकिन बोर्ड वर्ष 2005 से अब तक का डाटा फीडिंग कराने में जुटा है। यह काम अक्टूबर तक पूरा होगा। इसके बाद अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग मुख्यालय पर केंद्र खोले जाएंगे।

कॅरियर मार्गदर्शन भी
केंद्रों पर विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधित मार्गदर्शन मिलेगा। दसवीं के बाद विद्यार्थियों को विषय चयन और बारहवीं के बाद कॅरियर से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। केंद्रों पर कॅरियर काउंसलर्स और विषय विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी।

इनका कहना है
पांच साल का डाटा कम्यूटरीकृत कराया जा रहा है। निर्देशन केंद्र नवम्बर में शुरू हो जाएंगे।
डॉ.सुभाष गर्ग, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,20.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।