मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

सीबीएसई का इलाहाबाद कार्यालय सिर्फ यूपी और उत्तराखंड के मामले देखेगा

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय का इस साल विधिवत विभाजन हो जाएगा। अब तक देश के सात राज्यों का जिम्मा संभालने वाला यह कार्यालय इस साल से सिर्फ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड तक सिमट जाएगा। बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस साल से बाकी के पांच राज्यों में परीक्षा कराने व अन्य कार्यो का जिम्मा अब पटना और भुवनेश्वर में नव गठित क्षेत्रीय कार्यालय संभालेंगे। सीबीएसई के देश भर में छह क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, अजमेर, पंचकुला व इलाहाबाद में रहे हैं। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के तहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड राज्य आते रहे हैं। क्षेत्रीय अधिकारी राजबीर सिंह के अनुसार बोर्ड ने वर्ष 2008 में इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को तीन हिस्सों में बांटने की योजना तैयार की थी। तभी पटना में क्षेत्रीय कार्यालय खोला था। इस कार्यालय के जिम्मे बिहार व झारखंड का कामकाज दिया गया था। इसी क्रम में वर्ष 2009 में भुवनेश्वर में क्षेत्रीय कार्यालय खोला था। इसको उड़ीसा, पश्चिम बंगाल व झारखंड की जिम्मेदारी दी गई थी। इन क्षेत्रीय कार्यालयों का गठन होने के बावजूद कुछ कारणों के चलते अब तक इनका विधिवत संचालन प्रारंभ नहीं हो सका था। सारे कार्य इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से ही संचालित किये जाते रहे हैं। इस साल से इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ की जवाबदेही से मुक्त हो जायेगा। राजबीर के अनुसार अब पटना और भुवनेश्वर कार्यालय अपने से सम्बन्धित राज्यों की जवाबदारी संभालेंगे व बोर्ड परीक्षा 2011 कराएंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।