मंडी समिति के कर्मचारियों को शासन ने सौगात दे दी है। पंचम वेतनमान स्केल-टू-स्केल के लिए 20 साल से जूझ रहे कर्मचारियों के हित में शासन ने शुक्रवार को यह शासनादेश जारी कर दिया। इससे प्रदेश की करीब 20 मंडियों के करीब आठ सौ से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड में 20 मंडी समितियां हैं। मंहगाई के दौर में इनके कर्मचारियों को आज भी चौथे वेतनमान के आधार पर पगार दी जा रही है। मंडी समितियों में फरवरी में आंदोलन भी किया था। जिस पर मंडी परिषद ने इन कर्मचारियों से जल्द पंचम वेतनमान स्केल-टू-स्केल दिलाने का वादा किया था। इस तरह 20 साल पुराने संघर्ष का प्रतिफल इन कर्मचारियों को शुक्रवार को मिला। कृषि सचिव ओमप्रकाश सिंह और अपर सचिव अतर सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुए शासनादेश में कर्मचारियों को यह सौगात देने की घोषणा की गई है(दैनिक जागरण,हल्द्वानी,18.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।