उत्तरप्रदेश सरकार के विभिन्न महकमों में कार्यरत तकनीशियनों के लिए यह अच्छी खबर है। उनके वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है। विशेष सचिव, वित्त अजय अग्रवाल ने इस बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उक्त निर्णय वेतन समिति (2008) के नवम प्रतिवेदन भाग-2 में की गई संस्तुतियों पर लिए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों को निर्णय से अवगत कराते हुए कहा गया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन संवर्ग में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर 1 जनवरी 06 से लागू वेतन बैण्ड, ग्रेड वेतन यथावत रखे जाएंगे। प्रयोगशाला सहायक (ग्राम्य) : इस पद पर संशोधित वेतनमान वेतन बैण्ड-1, रुपये 5200-20200 और ग्रेड वेतन रुपये 2000 तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय हुआ है। कहा गया है कि कार्य अनुभव के लिए इन पदधारकों की सीएचसी व उच्च स्तर के अस्पतालों में तैनाती हो। सीएचसी और उच्च अस्पतालों में छह माह का कार्य अनुभव रखने वाले और पांच वर्ष तक सेवा पूरी करने वालों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन संवर्ग में 25 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति की व्यवस्था की गई है। इस पद के लिए विभिन्न भत्तों और सुविधाओं के बारे में समिति संस्तुतियां अलग से देगी। एक्स रे टेक्नीशियन : प्रदेश के एक्स रे टेक्नीशियन पद पर वेतन बैण्ड-2 (रुपये 9300-34800) व ग्रेड वेतन रुपये 4200 करने का निर्णय लिया गया है। जिसका वास्तविक लाभ 1 दिसंबर 2008 से मिलेगा। संवर्ग के पदों पर भत्तों व सुविधाओं के बारे में समिति संस्तुतियां अलग से देगी। अन्य टेक्नीशियन : इस पद के लिए पात्रता, शैक्षिक योग्यता और वेतनमान का निर्धारण किया गया है। पात्रता विज्ञान वर्ग से इण्टरमीडिएट और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा है। रुपये 4000-6000 का वेतनमान (पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैण्ड-1, रुपये 5200-20200) होगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,18.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।