मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 सितंबर 2010

बिलासपुरःपरीक्षार्थी सीट पर,प्रश्नपत्र तैयार नहीं

परीक्षा की तारीख तय कर प्रश्न पत्र तैयार नहीं करने का मामला बिलासपुर रेल मंडल में सामने आया है। रविवार को रेलवे प्राइमरी स्कूल में सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाली कल्याण एवं कार्मिक निरीक्षक की विभागीय परीक्षा प्रश्न पत्र के अभाव में दोपहर 2 बजे शुरू हुई। अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरे मंडल से आए परीक्षार्थी भटकते रहे।

बिलासपुर रेल मंडल में कल्याण एवं कार्मिक निरीक्षक (वेलफेयर इंस्पेक्टर) के चार पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती विभागीय परीक्षा से होनी है। बिलासपुर रेल मंडल ने वेलफेयर इंस्पेक्टर के पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा रखी थी। इसके लिए मंडल के 52 रेलवे कर्मचारियों ने फार्म भरे थे। परीक्षा रेलवे प्राइमरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम) में सुबह 10 बजे से होनी थी।

शहडोल, अनूपपुर, रायगढ़, खरसिया सहित पूरे मंडल के परीक्षार्थी सुबह से बिलासपुर पहुंच गए। 10 बजे के करीब सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंच गए, लेकिन 10.30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचा। आखिरकार परीक्षार्थियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। परीक्षा में लगे अधिकारियों ने उन्हें बताया कि प्रश्न पत्र नहीं आया है। परीक्षार्थियों ने बिलासपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि प्रश्न पत्र तैयार ही नहीं किया गया है।

परीक्षार्थियों को एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा गया। अब दोपहर के 1 बज गए, लेकिन प्रश्न पत्र नहीं आया। इधर, सुबह से आए परीक्षार्थी भूखे, प्यासे प्रश्न पत्र का इंतजार करते रहे। हो-हंगामे के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और दोपहर 2 बजे प्रश्न पत्र भेजा गया। इसके बाद ही परीक्षा शुरू हो सकी(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,20.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।