मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

अमृतसरःहेराफेरी से नौकरी लेने वाले बर्खास्त

गुरु नानक देव अस्पातल (जीएनडीएच) में जाली दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले तीन दर्जा चार कर्मचारियों को डिसमिस कर दिया गया है। इसके अलावा दो माह पहले भर्ती किए गए 38 सुरक्षा कर्मचारियों में से 17 ने नौकरी छोड़ दी है। दो माह पहले जीएनडीएच में दर्जा चार मुलाजिमों की भर्ती ठेका प्रणाली के तहत की गई थी। चयन किए मुलाजिमों से उनके असली दस्तावेज मांगे गए थे। इस दस्तावेजों को जांच के लिए संबंधित स्कूलों में भेजा गया था। धीरे-धीरे स्कूलों की रिपोर्ट आने लगी है। अभी तक तीन कर्मचारियों के पांचवीं के प्रमाण पत्र भी जाली पाए गए हैं। इन तीनों को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है।

जीएनडीएच के मैडीकल सुपरिंटेंडैंट डा. आरपीएस बोपाराय ने बताया कि अरुण कुमार, कमलेश रानी तथा सुमन द्वारा पेश किए गए तमाम दस्तावेज जाली पाए गए हैं। इन तीनों को नौकरी से निकाल दिया गया है। सुरक्षा कर्मचारियों के नौकरी छोड़ कर चले जाने संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब कामचोर हो गए थे। इस संबंध में उन्होंने पैस्को कंपनी के अधिकारियों को पहले से ही लिख दिया था कि तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों में से कुछ लोग काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए इन्हें बदल दिया जाए। उधर, नौकरी छो़ड कर गए सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि वह सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात रह चुके हैं। यहां पर उनसे जरूरत से ज्यादा काम लिया जाने लगा था(दैनिक भास्कर,अमृतसर,6.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।