मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

जब तक पास न हों, देते रहिए वकालत की परीक्षा

वकालत के लिए जरूरी आल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) में फेल होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है। इसमें पास होने के लिए असीमित अवसर हैं। पास होने के लिए 100 में 40 अंक प्राप्त करना जरू री है। देश के 27 शहरों में होने वाली इस परीक्षा के प्रश्नपत्र नौ भाषाओं में होंगे। परीक्षा केंद्रों में यूपी के इलाहाबाद व लखनऊ भी हैं। पाँच दिसंबर को होने वाली पहली परीक्षा के अभ्यर्थियों व परीक्षा केंद्रों की सूची एक नवंबर को जारी होगी। परिणाम 31 दिसंबर तक घोषित होगा। फॉर्म के साथ 1300 रुपए का ड्राफ्ट भेजना होगा।

20 विषयों से जुड़े होंगे प्रश्न
प्रथम भाग :
वैकल्पिक विवाद के समाधान, सिविल प्रक्रिया संहिता व परिसीमन अधिनियम, संवैधानिक कानून, अनुबंध विशेष संविदा: कानून सहित विशिष्ट राहत व परक्राम्य लिखत, भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, प्रारूपण:विनती, साक्ष्य अधिनियम, ज्यूरिसप्रूडेंस, नीतिशास्त्र व पेशेवर आचरण संहिता, संपत्ति कानून।
द्वितीय भाग : प्रशासनिक विधि, कंपनी लॉ, पर्यावरण कानून, परिवार विधि, मानवाधिकार कानून, श्रम व औद्योगिक कानून, टार्ट:मोटर दुर्घटना प्रतिकर व उपभोक्ता संरक्षण कानून, कराधान कानून के सिद्धांत, सार्वजनिक इंटरनेशनल लॉ।
(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,6.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।