मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 सितंबर 2010

आईपी छात्रों का हंगामा

आईपी विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के दौरान छात्रों की अर्जी पर सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज बदलने की उनकी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो रही है। आईपीयू में बीटेक सहित कई कोर्सो में दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग हो रही है। इस दौरान छात्रों ने प्रशासन को शुक्रवार को भी अर्जी दी और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि वह और उनके अभिभावक इसकी शिकायत काउंसलिंग अधिकारी चेतन शर्मा से की तो उन्होंने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया। छात्रों ने कुलपति से शिकायत की कि आईपीयू के अधिकतर कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बता दें कि आईपी में छात्रों को एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भेजने की व्यवस्था है। आईपी के प्रवक्ता नलिनी रंजन ने कहा कि छात्रों की समस्याओं पर विवि प्रशासन विचार कर रहा है। इस पर कार्रवाई की जाएगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,११.९.२०१०)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।