मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

मुकेश अंबानी यूनिवर्सिटी के लिए खुले रास्ते

गैस, पेट्रोलियम और रिटेल क्षेत्र में बादशाहत हासिल करने के बाद मुकेश अंबानी अब राज्य में यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं। अंबानी की इच्छा का पता चलते ही राज्य का तकनीकी और उच्च शिक्षा मंत्रालय उनके सपने को साकार करने में जुट गया है। कॉर्पोरेट यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ करने के लिए यूनिवर्सिटी ऐक्ट में बदलाव का ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है। इसे अगले हफ्ते कैबिनेट में पेश किया जाएगा और इसके तुरत-फुरत मंजूर होने के पूरे आसार हैं।

नियमानुसार, प्राइवेट यूनिवर्सिटी को केंद्र या यूजीसी ऐक्ट के तहत मंजूरी दी जाती है। लेकिन कई राज्यों ने अपने स्तर पर ऐक्ट लाकर प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को मान्यता देना शुरू किया है। महाराष्ट्र भी अब उसी राह पर चल पड़ा है। दिलचस्प है कि राज्य सरकार के पास बड़े अंबानी के अलावा फिलहाल किसी और कॉर्पोरेट का प्रस्ताव नहीं है। यानी रिलायंस यूनिवर्सिटी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहली कॉर्पोरेट यूनिवर्सिटी होगी। यह मुंबई में होगी या इसके बाहर, इसका निर्णय कानून में बदलाव के बाद ही होगा। इसलिए इतना तय है कि रिलायंस के दूसरे वेंचर्स की तरह यह भी एक विशाल और भव्य संस्थान होगा। इससे कई कॉलेज जुड़े होंगे।

खबर की पुष्टि करते हुए तकनीकी और उच्च शिक्षा मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'ऐक्ट में बदलाव किया जा रहा है। कॉर्पोरेट यूनिवर्सिटी समय की मांग है। रिलायंस के इस क्षेत्र में आने से राज्य का रुतबा बढ़ेगा। अंबानी ने इसका पाठ्यक्रम बिजनेस और इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से रखने की बात कही है।' बकौल टोपे, यह राज्य के युवाओं के लिए नए रास्ते खोलेगा(कंचन श्रीवास्तव,नवभारत टाइम्स,2.9.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. Achchi bat hai ki corporate kshetra isme dilchaspi dikha raha hai. Shiksha chahe wah prathmik ho ya uchch bahut jaroori hai asha hai isme shiksha ke star kea vishesh dhyan rakha jayega.

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।