मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 सितंबर 2010

रेलवे भर्ती घोटाले में आरोप-पत्र दाखिल

रेलवे में अफसरों व कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कर घपला करने वालों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो [सीबीआई] ने शुक्रवार को आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। भर्ती में घपला करने वालों में मुंबई रेलवे भर्ती बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन, मंगलोर रेल विकास निगम के सीईओ समेत 15 लोगों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।
सीबीआई ने यह आरोप-पत्र हैदराबाद की विशेष अदालत में दाखिल किया है। भर्ती बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एस.एम. शर्मा और उनका पुत्र विवेक शेंट्टी, मंडलीय कार्मिक अधिकारी व रायपुर के डीआरएम ए.के. जगन्नाथ, मंगलोर रेलवे के पी. श्रीनिवास राव और फिटर रायनपड्डु समेत सात गैर-सरकारी लोगों को आरोपी बनाया गया है।
सहायक लोको पायलट और सहायक स्टेशन मास्टरों की नियुक्ति के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा इसी साल छह जून और 13 जून को होनी थी, जिसका पर्चा परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। लोको सहायक पायलट के लिए साढ़े तीन लाख और सहायक स्टेशन मास्टर के लिए चार लाख रुपये में पर्चा बेचा गया था(जागरण डॉटकॉम,18.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।