मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

UP के बीएड कालेजों में अभी खाली हैं 25000 सीटें

बीएड शैक्षिक सत्र 2010-2011 की काउंसिलिंग प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन अभी प्रदेश के निजी बीएड कालेजों में करीब 25000 सीटें खाली पड़ी हैं। विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा खाली रह गयी सीटों को फुल करने के लिए दूसरे चरण की कांउसिलिंग अक्टूबर माह में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

जिसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी बीएड कालेजों की खाली रह गयी 10 फीसदी सीटों के भी भरे जाने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी का कहना है कि 27 अगस्त को काउंसिलिंग खत्म हुई है। अब बीएड कालेजों से सीटों का डाटा मांगा जा रहा है। ताकि पता चल सके की कितनी सीटें खाली रह गयी हैं और उन्हें भरने के लिए दूसरी कांउसिलिंग करायी जाए। अधिकारी के अनुसार करीब पच्चीस दिन चली बीएड काउंसिलिंग के बाद अभी भी प्रदेश भर के कालेजों में 25 हजार से अधिक सीटें खाली है।

जिनमें अधिकांश सीटें आगरा व मेरठ विश्वविद्यालय के बीएड कालेजों की शामिल हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि काउंसिलिंग के दौरान यहां के आसपास जिलों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मेरठ विश्वविद्यालय से संबंद्ध दूरदराज ग्रामीण आंचलों के कालेजों में सीटें आवंटित कर दी गयी। लेकिन घर से दूरी अधिक होने के कारण छात्र-छात्राओं ने वहां प्रवेश नहीं लिए। इसी तरह सामान्य व पिछड़ा वर्ग में जीरो एमाउंट में अभ्यार्थियों ने काउंसिलिंग में सीटें तो आवंटित करा ली लेकिन बीएड कालेज द्वारा 50 हजार फीस मांगने पर प्रवेश नहीं लिया(अतुल प्रताप सिंह,दैनिक भास्कर,कानपुर,3.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।