मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2010

मुम्बईः1 लाख रुपया दो, डिग्री लो!

आप दसवीं या बारहवीं कक्षा में फेल हुए है तो फिक्र छोडि़ए। सीधे बीकॉम की परीक्षा दे। डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा। आवेदन की अंतिम तारीख 15 अगस्त। परीक्षा दिसंबर में। रुचि है तो संपर्क करें... ऐसे एसएमएस भेजकर भोलेभाले स्टूडेंट्स को ठगने का गोरखधंधा मुंबई शहर के कुछ कोचिंग क्लासेस चला रहे हैं। इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना (एमएनवीएस) ने एक स्टिंग ऑपरेशन द्वारा किया।

एमएनवीएस ने दादर (पश्चिम) स्थित स्वामी समर्थ एजुकेशन, सांताक्रुज (पूर्व) स्थित यूनिवर्स एकेडमी, घाटकोपर स्थित श्री एकेडमी, लोखंडवाला (अंधेरी पश्चिम) स्थित इट इज अ शॉप इन और मुलुंड (पश्चिम) स्थित अल्पेश ट्यूटोरियल में स्टिंग ऑपरेशन किया था। पांचों संस्थान मुंबई यूनिवर्सिटी, पेरीयार यूनिवर्सिटी, एमएस यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, दिल्ली कमर्शियल यूनिवर्सिटी की डिग्रीयां 1 से 3 लाख रुपये में गैर-कानूनी तरीके से बेचते थे।

दिल्ली कमर्शियल यूनिवर्सिटी को छोड़कर सभी यूनिवर्सिटियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की मान्यता प्राप्त है। आपको यह जानकर अचरज होगा कि इन संस्थानों द्वारा दी जाने वाली डिग्री ऑरिजनल रहती थी। पुलिस ने गुरुवार को एमएनवीएस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आघार पर पांचों कोचिंग संस्थानों पर छापा मारकर बड़ी संख्या में डिग्रियों को जब्त किया।

पुलिस कार्रवाई के दौरान एमएनवीएस के उपाध्यक्ष साईंनाथ दुर्गे, परशुराम तपासे, संतोष धोत्रे, अशोक कांबले, अभिजीत भोसले और जीवन तांबे भी मौजूद थे।

बोर्ड परीक्षाओं तथा स्नातक के पहले या दूसरे वर्ष में फेल हुए स्टूडेंट्स को इन संस्थानों में 25,000 रुपये की एडमिशन फीस लेकर प्रवेश दिया जाता था। स्नातक के तीन वर्षों के कुल 15 पर्चों का शुल्क 5,000 रुपये प्रति पचेर् के हिसाब से वसूला जाता था। स्टूडेंट्स को कहा जाता था कि परीक्षा के पेपर उनके पास जल्द ही पहुंचेंगे जिन्हें हल कर स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द देना होगा। स्टूडेंट्स जब पर्चे हल कर इन संस्थानों को दे देता था तो उसे अधिकतम 1 माह के अंदर यूनिवर्सिटी की डिग्री मिल जाती थी।

स्टूडेंट्स को यह भी लालच दिया जाता था कि वे यदि डिग्री एक माह से भी कम समय में चाहते हैं तो वे थोड़ी अतिरिक्त राशि का भुगतान कर 7, 10 या 15 दिन में भी डिग्री हासिल कर सकते हैं(नवभारत टाइम्स,मुंबई,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।