मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

यूपीः11 केन्द्रों पर होगी प्रवक्ता पद की स्क्रीनिंग

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पद के चयन के लिए लोक सेवा आयोग की स्क्रीनिंग परीक्षा 20 व 21 अक्टूबर को प्रस्तावित है। यह परीक्षा इलाहाबाद में कुल 11 केन्द्रों पर होगी। इसमें बीस विषयों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। लोकसेवा आयोग ने पिछले दिनों प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता पदों की रिक्तियां घोषित की थी। इसमें चयन तो साक्षात्कार के आधार पर ही होना है पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के नाते आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसमें गणित व सांख्यिकी विषय में 130 जबकि अन्य विषयों में डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे, बाकी प्रश्न संबंधित विषयों के होंगे। सभी प्रश्नपत्र कुल डेढ़ सौ अंकों के होंगे व इनके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक मुरलीधर दुबे के अनुसार जिन परीक्षार्थियों को 14 अक्टूबर तक प्रवेश पत्र न मिले वे 15 अक्टूबर से इसे आयोग की वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र जाना होगा(दैनिकजागरण,इलाहाबाद,15.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।