मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

डीयू की लॉ फैकल्टी में शुरू होंगे नए कोर्स

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सिफारिश पर दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी मानवाधिकार से संबंधित कुछ नए कोर्स शुरू करने जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मानवधिकार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी को पत्र भेजा है। इसमें उसे मानवाधिकार से संबधित कुछ नए कोर्स शुरू करने के बारे में कहा गया है। इन कोर्स से जुड़े सारे खर्च का वहन मंत्रालय करेगा। इस पत्र के अनुसार, मानवाधिकारों से संबंतिध ये कोर्स दो से तीन महीने, फाउंडेशन और डिग्री के लिए होंगे। कुछ कोर्सो के साथ मानवाधिकार से जुड़ी किताबें भी शामिल किए जाएं। यह कोर्स शॉर्ट टर्म, फाउंडेशन और डिग्री के लिए होंगे। कोर्स को लेकर सारा खर्च मंत्रालय देगा। लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. गुरदीप सिंह ने बताया कि लॉ फैकल्टी इसका उत्तर एक माह में दे देगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,15.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।