मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्तूबर 2010

जीबीटीयू:नये सत्र के लिए पाठ्यक्रम जारी

उत्तरप्रदेश में, राज्य इंजीनियरिंग कालेजों के इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन सहित अधिकतर व्यवसायिक विषयों के पाठ्यक्रम जारी कर दिये गए हैं। कुछ विषयों में आंशिक परिवर्तन हुए हैं तो कुछ कोर्स को यथावत रखा गया है। बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीफार्मा, एमटेक एवं एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की विभिन्न कक्षाओं में विषय के नवीनतम आयाम समाहित किये गए हैं। विषयों से परंपरागत भाग को निकालकर उनमें आधुनिक पाठ्यक्रम जोड़ दिये गए हैं। कुछ संशोधन तो वर्तमान सत्र से लागू है, कुछ अगले सत्र से लागू होने की संस्तुति की जा चुकी है। संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ही छात्रों को सेशनल अंक प्रदान किये जाएंगे। संशोधित विषयों एवं पाठ्यक्रमों की सूची विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। गौतम बुद्ध इंजीनियरिंग कालेज (जीबीटीयू) के अंतर्गत राज्य इंजीनियरिंग कालेज में छात्र विषय की आधुनिकतम गतिविधियों से रूबरू होंगे। विवि ने राज्यभर के सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग कालेजों में पहले से लेकर अंतिम वर्ष तक बदलाव किये हैं। बीटेक पाठ्यक्रम के अंतर्गत मैनुफैक्चुरिंग इंजीनियरिंग, इंवायरमेंट इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेक, कारपेट एवं टेक्सटाइल, इंस्टूमेंट एण्ड कंट्रोल, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एण्ड आईटी, प्लासटिक इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन व इलेक्टि्रकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शामिल हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,15.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।