मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

लखनऊ विविःबी.एड. की फीस रसीद 16 तक लेने के निर्देश

लखनऊ विश्वविविद्यालय ने बीएड की दूसरी काउंसलिंग से प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं को 16 अक्टूबर तक फीस की रसीद लेने के निर्देश दिये है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने कानपुरविवि के सेंटर दो पर फीस जमा करने की तिथि बढ़ाकर 18 अक्टूबर कर दी है। मालूम हो कि बीएड में जीरो फीस पर प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को फीस की एक अतिरिक्त रसीद लेनी होती है। इस रसीद को प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बना दिया गया है। पहले चरण की काउंसलिंग में यही रसीद न लेना प्रदेश के विभिन्न बीएड कालेज में प्रवेश पाने वाले छात्रों पर भारी पड़ चुका है और उनके प्रवेश रद कर दिये गये है। ऐसे छात्रों के स्थान पर दूसरे अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया गया है और अब एक- एक सीट पर दो-दो छात्र कालेजों को पहुंचने लगे है। इसी को देखते हुए बीएड प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक ने छात्रों को फीस की रसीद 16 अक्टूबर तक लेने की मोहलत दी है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,15.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।