मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्टूबर 2010

पूर्वाचल विश्वविद्यालयःस्ववित्तपोषित कालेजों के लिए बीपीएड की काउंसिलिंग 19 से

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में बीपीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2009-10 की काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सम्बद्ध स्ववित्तपोषित कालेजों के लिए की जाएगी। जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों की चयनित तथा प्रतीक्षा सूची तैयार कर ली गयी है। इसमें कुल 01 से 1200 रैंक तक की काउंसिलिंग की जाएगी।
जानकारी के अनुसार पूर्वाचल विश्वविद्यालय स्थित संकाय भवन में 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के लिए सत्र 2009-10 की बीपीएड काउंसिलिंग की जाएगी। जिसमें 19 अक्टूबर को 01 से 300 रैंक एवं 20 अक्टूबर को 301 से 700 रैंक तक तथा 21 अक्टूबर को 701 से 1200 रैंक तक की प्रतीक्षा सूची के आधार पर काउंसिलिंग की जाएगी। चयनित छात्रों को डाक के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों को 17 अक्टूबर तक सूचना पत्र न प्राप्त हो, वे विश्वविद्यालय के बीएड/बीपीएड अनुभाग से 18 अक्टूबर को सम्पर्क कर डुप्लीकेट सूचना पत्र बनवा सकते हैं। काउंसिलिंग के दिन अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र तथा उसकी दो सेट की छायाप्रति एवं फार्म पर चस्पा फोटो की दो प्रति लाना आवश्यक है। इसी दिन काउंसिलिंग हाल के काउन्टर पर 500 रुपया नकद काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा। उपर्युक्त के क्रम में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को योग्यता गुणांक के आधार पर रिक्त सीट होने की दशा में उनकी काउंसिलिंग करा ली जाएगी। अभ्यर्थियों के संज्ञान हेतु परीक्षा फल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है(दैनिक जागरण संवाददाता,मल्हनी-जौनपुर,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।