मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्टूबर 2010

लखनऊःउरई में इग्नू का शिक्षण केंद्र खुला

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का स्थायी शिक्षण केंद्र उरई में खोल दिया गया है। दयानंद वैदिक महाविद्यालय को मिले उक्त केंद्र का बुधवार को उद्घाटन हुआ। जिसमें मौजूद इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि लैब, लाइब्रेरी समेत अन्य बुनियादी साधनों के मानक पूरे हो जाते है तो इग्नू से जिले में अन्य व्यवसायिक डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की मान्यता भी प्रदान कर दी जाएगी। फिलहाल डिग्री और डिप्लोमा के सोलह कोर्स की मान्यता के साथ पहले सत्र की शुरूआत की जा रही है। परीक्षा भी इसी केंद्र पर होगी।

उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के नजरिए से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की अलग पहचान है। जिले में बुधवार को इग्नू का पहला रेगुलर शिक्षण केंद्र दयानंद वैदिक महाविद्यालय में खुला। उद्घाटन के पहले इग्नू के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि पहले सत्र में नये केंद्र पर बीए, बीबीपी, बी.कॉम, बीटीएस, एमएचडी, एमएएच, एमईसी, एमपीए, एमएसओ, एमपीएस, एमएआरडी, पीजीडीआरडी, सीआईजी, सीआरडी, सीटीएस, डीडीएस की मान्यता प्रदान की गई है। अभी तक टूरिज्म डिप्लोमा के लिए छात्रों को बड़े शहरों के कालेजों पर निर्भर रहना पड़ता था। आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के छात्र धन के अभाव में वहां दाखिला नहीं ले पाते थे लेकिन अब यह कोर्स यहीं संभव है(दैनिक जागरण संवाददाता,13.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।