प्रारंभिक शिक्षा पंचायतराज को देने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है।तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती अब पंचायतराज विभाग करेगा। पंचायतराज आयुक्त व सचिव जे.पी.चंदेलिया ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से 22 हजार रिक्त पदों की सूचनाएं मांगी हैं।
अब पंचायतराज के माध्यम से शिक्षा विभाग में 22 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होगी। पूर्व में यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से होनी थी। पंचायतराज सूत्रों ने बताया कि विभाग ने शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। भर्ती जिला परिषद की स्थापना समिति के माध्यम से होगी।
इसके लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। उससे पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से रिक्त पदों की सूचना मिलने के बाद पदों के मिलान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में प्रारंभिक शिक्षा पूरी तरह से पंचायतीराज संस्थाओं के अधीन कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारी मय स्टाफ पंचायत समिति व जिला शिक्षा अधिकारी मय स्टाफ जिला परिषद के अधीन किए गए हैं।
लिखित परीक्षा होगी:
पंचायतराज विभाग में भी शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि आयोग भी लिखित परीक्षा से ही भर्ती करता आया है। उसी पेटर्न पर आवेदकों की लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद मेरिट बनेगी।
"जिला परिषद की स्थापना समितियों को नियुक्ति देने का अधिकार है। आरपीएससी शिक्षक भर्ती करने से मना कर चुका है। अब लिखित परीक्षा कौन लेगा, यह सरकार को तय करना है। शिक्षक भर्ती के संबंध में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।"
हरलाल सहारण, सीईओ, जिला परिषद(दैनिक भास्कर,बीकानेर,12.10.2010)
मुख्य समाचारः
12 अक्तूबर 2010
राजस्थानः22 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की होगी भर्ती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।