मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 अक्तूबर 2010

पंजाबी के पेपर में भी गाइडों से नकल

पीएसईबी का सोमवार को 12वीं कक्षा के पहले समैस्टर का पंजाबी का पेपर था। विभाग ने इसके लिए शहर में 279 परीक्षा केंद्र बनाए हुए हैं। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा विभाग का स्टाफ तो तैनात था ही, साथ ही नकल के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने आब्जर्वर तक बिठाए हुए हैं।

इसके बावजूद नकल पर कितनी नकेल लगी है, इसकी पोल सीबी टीम द्वारा कैमरे में कैद किए गए हालातों से पता चल जाती है। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल टाउनहाल में विद्यार्थियों से सिर्फ पर्चियां ही बरामद नहीं हुईं, बल्कि परीक्षा केंद्र के कमरे में किताबें तक मिलीं। स्क्वायड ने पांच विद्यार्थियों पर यूएमसी के केस बनाते हुए परीक्षा केंद्र की रिपोर्ट डीजीएसई को भेज दी है।

सन्न हुआ परीक्षा केंद्र
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के साथ अचानक जैसे ही हमने परीक्षा केंद्र पर दस्तक दी, तो थोड़े शोर के बाद परीक्षा केंद्र पर सन्नाटा छा गया। पता चला कि यहां तीन परीक्षा केंद्र चल रहे हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की दस्तक के बाद इससे पहले की विद्यार्थी संभल पाते, तब तक टीम के सदस्यों ने कमरों को खंगालना शुरू कर दिया।

परीक्षा केंद्र नंबर 22 में विद्यार्थियों को पर्चियां खुद ही निकालकर सौंपने की चेतावनी दी गई, परंतु कोई नहीं बोला। टीम ने चैकिंग शुरू की तो चंद मिनट में विद्यार्थियों से पर्चियां बरामद होनी शुरू हो गईं। परीक्षा केंद्र नंबर 98 में तो और बुरे हालात मिले।

वहां ज्यादातर विद्यार्थियों से न सिर्फ पर्चियां बरामद हुईं, बल्कि परीक्षा सैंटर के पहले ही कमरे में किताबों से भरा थैला मिला। इसमें पंजाबी की किताबें मिली। टीम ने आशंका व्यक्त की कि शायद यह टीम के दस्तक के बाद यहां समेटी गई थीं(विपिन कुमार राणा,दैनिक भास्कर,अमृतसर,12.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।