मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अक्टूबर 2010

हिमाचलःसपड़ी में सेना की खुली भर्ती 24 से

भारतीय सेना की खुली भर्ती 24 से 29 अक्तूबर तक ज्वालामुखी के समीप एसएसबी ग्राउंड सपड़ी में आयोजित की जाएगी। इसमें सोल्जर सामान्य ड्ïयूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर टैक्नीकल और नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती कांगड़ा और चंबा जिले के उम्मीदवारों के लिए होगी। यह जानकारी देते हुए निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर एसएस संधू ने बताया कि इस दौरान हवलदार शिक्षक की भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए होगी जिन्होंने आवेदन किया है और बुलावा पत्र हासिल कर लिया है। भर्ती रैली के दौरान गेट खुलने का समय सुबह पांच बजे और बंद होने का समय सुबह आठ बजे होगा, इसके उपरान्त किसी को भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होनें बताया कि सोल्जर सामान्य ड्ïयूटी के लिए 24 अक्तूबर को जिला चंबा के चंबा, भरमौर, पांगी, चुराह, डल्हौजी, चुवाड़ी और सलूणी उपतहसील सिहुंता, होली और भलेई तहसीलों के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जबकि 25 अक्तूबर को जिला कांगड़ा के इंदौरा, नूरपुर , फतेहपुर सहित ज्वाली, ज्वालामुखी, जसवां, कोटला, देहरा, रक्कड़ तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती होगी(दैनिक ट्रिब्यून,ज्वालामुखी,14.10.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।