प्रशिक्षित बीएड बीपीएड संगठन ने शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में एलटी पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष करने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति के अनुसार, एलटी पदों के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष रखी गई थी, जिससे हजारों प्रशिक्षित बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में है। 35 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके प्रशिक्षितों को रोजगार का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि आयु सीमा 35 वर्ष ही रखी जाती है तो इस आयु सीमा को पार कर चुके बेरोजगारों को कभी भी सेवा नहीं मिल पाएगी। उन्होंने विज्ञप्ति में संशोधन की मांग की। इस संबंध में आयोजित बैठक में संगठन के सरिता पंवार, मधुबाला उनियाल, कुसुम थपलियाल, केपी सेमवाल, डीपी नौटियाल, पीडी सेमवाल, एसपी रावत व ए. अमोली आदि उपस्थित थे। वहीं राज्य पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में एलटी के पद पर निकाली गई नियुक्तियों के अंतर्गत वाणिज्य के अंतर्गत अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार वाणिज्य स्नातकों का शोषण कर रही है। जिस उद्देश्य से उक्त पदों पर नियुक्तियां आमंत्रित की गई है, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है(दैनिक जागरण संवाददाता,ऋषिकेश,14.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।