मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 अक्तूबर 2010

झारखंडःबना शिक्षक कल्याण कोष

आर्थिक तंगी से अब किसी शिक्षक की मौत नहीं होगी. गंभीर बीमारी या दुर्घटना में घायल शिक्षक कल्याण कोष से तत्काल मदद मिलेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने राज्य में शिक्षक कल्याण कोष के गठन को स्वीकृति दे दी है. आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

कोष के गठन को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को जैक पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. शिक्षकों को इस कोष से 50 हजार रुपये तक की मदद दी जायेगी. यह राशि वापस नहीं करनी होगी. राज्य के हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षक लंबे समय से कोष के गठन की मांग कर रहे थे.

कहां से आयेगा पैसा

कोष के लिए राशि की व्यवस्था कर ली गयी है. नियम के अनुप मैट्रिक व इंटर की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के प में शिक्षकों को दी जानेवाली पारिश्रमिक में से तीन फीसदी राशि काट कर कोष में जमा की जाती है. निर्णय के अनुसार, काउंसिल भी प्रति वर्ष इतनी ही राशि कोष में देगा.

कैसे मिलेगी मदद

जरतमंद शिक्षक अपने कॉलेज के माध्यम से आवेदन देंगे. प्राचार्य आवेदन काउंसिल को अग्रसारित करेगा. आवेदन के साथ शिक्षक को दावे को सत्यापित करने के लिए आवश्यक कागजात देने होंगे. काउंसिल की कमेटी आवेदन व दावे पर विचार करेगी. कमेटी की स्वीकृति के बाद शिक्षक को राशि मिलेगी. कमेटी द्वारा स्वीकृत राशि का ही भुगतान किया जायेगा.

किन्हें मिलेगा पैसा

वैसे शिक्षक जिन्हें गंभीर बीमारी हो. दुर्घटना में घायल हुए हों. इलाज कराने में सक्षम नहीं हों.कोटशिक्षक कल्याण कोष के गठन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसकी अधिसूचना शीघ्र जारी की जायेगी. सोमवार को काउंसिल पदाधिकारियों की बैठक में इसके गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जायेगा.लक्ष्मी सिंह, अध्यक्ष, झारखंड एकेडमिक काउंसिल(प्रभात खबर,रांची,11.10.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।