माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें कुल 365 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। प्रवक्ता (पीजीटी) के अंग्रेजी विषय के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें कुल 104 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर प्रदेश के इंटरमीडिएट कालेजों के लिए कुल 469 शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं। बोर्ड के चेयरमैन चैनसुख भारती ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2009 में विज्ञापित शिक्षकों के विभिन्न पदों पर चयन का कार्य अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। अभी पीजीटी के बारह अन्य विषयों के परिणाम आने बाकी हैं। इन्हें तैयार करने का कार्य अंतिम दौर में है। यह परिणाम अगले दस दिन में आ जाएंगे। श्री भारती ने बताया कि टीजीटी व पीजीटी के परिणाम कार्यालय के बोर्ड पर चस्पा हैं। परिणाम चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,15.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।