मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 अक्तूबर 2010

यूपी में बीएड काउंसिलिंगःथोड़ी सुविधा, थोड़ा संकट

बीएड अभ्यर्थियों के सामने लम्बे समय से थोड़ी सुविधा, थोड़ा संकट का सिलसिला बना हुआ है। पिछले दिनों बीएड सत्र 10-11 की दूसरी काउंसलिंग के दौरान तमाम छात्र आये ही नहीं, क्योंकि कभी सर्वर की दिक्कत रही तो कभी तिथि टलने का मामला रहा।
इन्हीं कारणों से तमाम सीटें खाली रह गयीं। बीते माह के अंतिम दिन डा. बीआर अम्बेडकर विवि आगरा में कम छात्रों ने अपनी च्वाइस लाक की।
और पुन: एक सुविधा की घोषणा की गयी। हाई कोर्ट के आदेश पर कुछ नये बीएड कालेज काउंसलिंग से जोड़े गये हैं। इससे आर्टस, कामर्स, साइंस तथा कृषि में और सीटें उपलब्ध हो गयी हैं। इससे बाकी रह गये बीएड छात्रों को मौका मिल सकता है। नये शामिल बीएड कालेजों की संख्या 10 बतायी गयी है। इससे आर्टस के अभ्यर्थियों को फिर काउंसलिंग में अपनी च्वाइस लाक करने का मौका मिलेगा।
ज्ञात रहे कि बीएड की दूसरी काउंसलिंग 21 सितम्बर से आगरा, मेरठ, कानपुर, बरेली जौनपुर जैसे नोडल केन्द्रों पर शुरू हुई थी। इसके जरिये करीब 24 हजार सीटें भरी जानी थीं। कांउसंलिंग का दूसरा चरण एक अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चला, जिसके जरिये लगभग 70 हजार नये अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया।
इस बीच च्वाइस लाक करने वाले तमाम तक सीटें आवंटित कर दी गयी, जिसमें आर्टस, कामर्स की सीटें शामिल थीं। जनपद स्तर पर भी ये सीटें आवंटित हुई, जिनमें निजी कालेजों की ज्यादातर सीटें भर गयीं।
अभ्यर्थी राममोहन का कहना है कि साथ के कई अभ्यर्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होने के बाद काउंसलिंग में कम अभ्यर्थियों ने अपनी च्वाइस लॉक की थी, फिर भी आर्टस, कामर्स के अच्छी रेंक वाले उस जैसे तमाम अभ्यर्थी पीछे रह गये।

मेरिट के हिसाब से काउंसलिंग का एक और मौका
फीरोजाबाद: सूत्रों का कहना है कि नये कालेजों के शामिल होने से आर्टस, साइंस से वर्ग में मिलाकर एक हजार और सीटें काउंसलिंग के लिये उपलब्ध होने वाली है। इससे फीरोजाबाद जनपद के तमाम अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकता है। जनपद स्तर पर निजी कालेजों में प्रति कालेज दो सौ सीटें हैं। एफएस कालेज आफ एजूकेशन शिकोहाबाद के प्रबंधक डा. दिलीप यादव का कहना है कि उनके कालेज में सभी सीटें भर चुकी हैं। इनमें आर्टस, कामर्स की साठ सीटें पूरी हो चुकी हैं(दैनिक जागरण,फीरोजाबाद,14.10.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।