भारतीय सेना में इच्छुक उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा अब आन लाईन होगी। कई आयामों को ध्यान में रख कर लिये गये इस फैंसले से सेना तंत्र की पारदर्शिता सामने आएगी। प्रायोगिक तौर पर इस प्रयास की शुरुआत अंबाला से होने जा रही है। सेना एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत इच्छुक उम्मीदवारों के लिये लिखित परीक्षा आन लाईन लिये जाने पर विचार कर रही है। नर्सिंग सहायक उम्मीदवारों को कांगड़ा में होने वाली भर्ता में इसी परीक्षा से गुजरना होगा। प्रायोगिक तौर पर देखी जाने वाली इस परीक्षा की सफलता उपरांत सेना, सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आनलाईन माध्यम से लेगी। इस परीक्षा से जहां मैन पावर व समय की बचत होगी, वहीं सेना की पारदर्शिता में और निखार आएगा। पालमपुर डी आर कर्नल एस एस संधू ने कहा कि चंबा व कांगड़ा के उम्मदवारों की आगामी सेना भर्ती होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सोल्जर जी डी, सेाल्जर कलर्क, टेक्नीशियन व नर्सिंग सहायक उम्मीदवारों की यह भर्ती 24 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक होगी। उन्होंने कहा सेना ने पहली बार यह फैसला लिया है कि नर्सिंग सहायकों की लिखित परीक्षा आनलाईन होगी(दैनिक ट्रिब्यून,पालमपुर,15.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।