उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने नैनीताल में 91.71 लाख लागत से निर्मित नर्सेज ट्रेनिंग कालेज का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इसके लिए पैरामेडिकल कालेज व नर्सिग ट्रेनिंग केंन्द्रों की स्थापना की जाएगी। सोमवार को रैमजे अस्पताल परिसर स्थित नर्सिग ट्रेनिंग कालेज में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भौर्याल ने कहा कि नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर में जो भी कमियां होंगी उन्हें शीघ्र दूर किया जायेगा। उन्होंने इसके लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों से भी सहयोग का आ ान किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कालेज से प्रदेश में नर्सो की कमी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रदेश के अन्य स्थानों पर पैरा मेडिकल कालेज स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने बताया देहरादून में नर्सिग प्रशिक्षण सेंटर शुरू कर दिया गया है। अल्मोड़ा, रुद्रपुर व देहरादून में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा निकट भविष्य में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर व टिहरी में भी नर्सिग स्कूलों की स्थापना की जाएगी(दैनिक जागरण,नैनीताल,12.10.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।